December 23, 2024

राजधानी में बीजेपी नेता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, आरोपी फरार

bjp-neta

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरे राह भाजपा नेता को चाकू से गोद दिया है। आरोपी ने पूर्व पार्षद पति पर चाकू से सात से आठ वार किया, जिसके बाद वो लहूलुहान होकर वहीँ गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। नेता को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता का नाम कृष्णा यादव है और पूर्व में चूणामणि वार्ड से उसकी पत्नी बीजेपी की टिकट से पार्षद क चुनाव जीती थी। बताया जा रहा है आज शाम आमातालाब रामकुंड इलाके में आरोपी जीतू निषाद ने बीजेपी नेता कृष्णा यादव से मुलाकात की। इसी दौरान आरोपी ने बीजेपी नेता से गले मिलने को कहा, जैसे ही दोनों गला मिले उस दौरान आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद नेता लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी ने करीब सात से आठ वार बीजेपी नेता पर किये है।


गंभीर रूप से घायल नेता का कमल विहार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा हैं कि पीड़ित की हालत नाजुक है। वहीं घटना की शिकायत मिलने के बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए आजाद चौक पुलिस जुट गयी है। इलाके में इस चाकूबाजी के बाद लोगों में दहशत  हैं। 

error: Content is protected !!