अहिवारा में BJP नेता का बेटा जुआ खेलते गिरफ्तार, मोबाइल, बाइक सहित 1 लाख से ज्यादा की नगदी जब्त
दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते बीजेपी नेता के बेटे सहित 10 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक कथित पत्रकार भी शामिल है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये की नगदी ,11 मोबाइल और नौ मोटर सायकिल बरामद की है।
बताया जा रहा है कि नंदिनी थाना के अहिवारा स्थित दीना बाड़ी में लाखों का जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक युवक बीजेपी नेता लाभचंद बाफना के पुत्र नीतू बाफना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में एक आरोपी कथित रूप से पत्रकार भी बताया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 13 हजार नगदी, 11 मोबाइल और नौ मोटर सायकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण कुमार साहू ,सुरेश सिंह राजपूत, अशोक साहू, विजय जैन, मालिक साहू, प्रदीप सिंह, कृष्ण नायक, स्टालिन, मोहम्मद करीम और नीतू बाफना, कृष्ण नायक को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी अहिवारा के निवासी है। इस पुलिसिया कार्यवाई से रसूखदार जुआड़ियों में हड़कंप व्याप्त हैं।