December 27, 2024

‘सत्ता के नशे में BJP विधायक, कभी भी हमारे उपर कर सकते है पेशाब’, टोपी और कंबल पहन विधानसभा पहुंचे आदिवासी विधायक

mp-mla

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस के अदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को ने अनोखा प्रदर्शन किया। दरअसल मार्को सिर पर गोल टोपी लगाकर और कंबल का कोट पहनकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायकों पर पेशाब करने का अंदेशा जताया। उन्होंने पेशाब से बचने के लिए वाटरप्रूफ टोपी और कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान विधायक जताया ने कहा कि बीजेपी के विधायक सत्ता के नशे में कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए आज हमने वाटरप्रूफ गोल टोपी पहनी है साथ ही कंबल का कोट बनाकर पहना है।

बीते दिन भी बढ़ती महंगाई और सब्जियों के आसमान छूते दामों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा मिर्ची और टमाटर की माला पहन विधानसभा पहुंची थी। इसके अलावा कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी महाकाल लोक में हुए घोटाले पर चर्चा करने के लिए बाबा महालाक की फोटो लेकर विधानसभा पहुंचे थे। बता दें कल का दिन काफई हंगामेदार रहा अदिवासियों के हित में चर्चा करने के लिए विपक्ष ने कल सदन में काफी हंगामा किया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version