December 29, 2024

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने PM मोदी की शंकराचार्य से की तुलना, श्लोक सुनाते हुए बोले- कर्म प्रधान विश्व करी राखा

NISHIKANT-dubey

नईदिल्ली। PM Narendra Modi: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद ने निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शंकराचार्य से की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शंकराचार्य समाज के लिए जीते हैं, पीएम मोदी भी वैसे ही जीते हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का पीएम मोदी को लेकर ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब चारों शंकराचार्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है.

ज्योतिर्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेरश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि राम मंदिर अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. ऐसे में अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा को अशास्त्रीय तरीके से किया जा रहा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, भले ही बाकी के शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल नहीं उठाए हैं, लेकिन वह अयोध्या शहर में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं.

error: Content is protected !!