April 14, 2025

बीजेपी का 46 वां स्थापना दिवस : सीएम साय ने प्रदेश कार्यालय में फहराया बीजेपी का झंडा, प्रशिक्षण भवन के लिए किया भूमिपूजन

SSSS
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। देश भर में भाजपा अपना 46वाँ स्थापना दिवस मना रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां स्मृति मंदिर में उन्होंने संस्थापकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर पार्टी का झंडा फहराया। इसके साथ ही उन्होंने नए कार्यकर्ता प्रशिक्षण भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओ के लिए प्रशिक्षण भवन बनाया जायेगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप मौजूद थे।

वहीं जद्दालपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बीजेपी कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया। समस्त भाजपा के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद बस्तर महेश कश्यप, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष श्रीनिवास राव, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, पूर्व विधायक सुभाऊ कश्यप, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, विद्याशरण तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version