December 23, 2024

CG में परिवर्तन यात्रा के लिए BJP का रथ तैयार, गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा से तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर से करेंगे शुभारंभ…

bjp-yatra-01

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा के रथ अपने लक्ष्य पथ पर निकलने सज-धज कर तैयार हैं. पहली रथ यात्रा का शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से करेंगे. वहीं जशपुर से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को करेंगे.

महेश गागड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट, निकम्मी और क्रूर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेताब है. जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए भाजपा परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रति जनता में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है.

उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षक का केंद्र होंगे. दोनों यात्राओं के रथ आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं. रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है. इस मंच पर पहुंचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है.

error: Content is protected !!