रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की मैराथन बैठकें हुई. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में अलग-अलग सत्रों में हुई बैठकों के जरिए नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन दिया गया. साथ ही संगठन पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई.

BJP की मैराथन बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश
बुधवार को BJP की मैराथन बैठक हुई. इसमें नवनिर्वाचित और नियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए. जिसमें जनप्रतिनिधि अपना व्यवहार लोगों के साथ बेहतर करने, BJP का जनाधार बढ़ाने की दिशा में लगातार काम करने, सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, पार्टी नेताओं के साथ सामंजस्य बनाए रखे, और भाजपा संगठन के कामकाज में कोताही न बरतने के निर्देश दिए.

वन नेशन वन इलेक्शन पर भी हुई चर्चा
बीजेपी की बैठकों में सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में गांव चलो अभियान के तहत मंत्री सांसद विधायक किस गांव जाएंगे यह तय किया गया. इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन पर भी चर्चा हुई. पार्टी इसे मुहिम के रूप में चलाएगी और जनता को यह बताएगी कि वन नेशन वन इलेक्शन से चुनावों के वक्त कई लाख करोड़ों रुपए बचाए जा सकते है, और इन पैसों का इस्तेमाल शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने में किया जा सकता है दूसरी बैठक निगम-मण्डल और आयोगों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की हुई. बैठक में नव नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को सीख दी गई कि अपना व्यवहार लोगों के साथ बेहतर रखें. साथ ही बीजेपी का जनाधार बढ़ाने निर्देश दिए गए.

कामकाज को लेकर दिए गए निर्देश
इसके बाद भाजपा के सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई. वही आखिर आखिरी में नगरीय निकायों के महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की बैठक ली गई. इस बैठक में भी सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचे इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए. बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, सभी आगामी कार्यक्रमों की दृष्टि से महामंत्रियों की बैठक सम्पन्न हुई. नव नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ बैठक हुई.निचले स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने पर चर्चा हुई.

भ्रष्टाचार मुक्त राज्य पर दिया जोर
BJP की बैठकों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे.उन्होंने कहा कि हमारी. सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म कर सुशासन लाने पर जोर दिया गया. सरकार राज्य में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. पीएम मोदी के वादों को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पूरा करने प्रयास किए हैं. चाहे प्रधानमंत्री आवास की बात हो, धान खरीदने की बात हो या फिर महतारी वंदन योजना हो. सुशासन देंगे, भ्रष्टाचार के मामले जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए गए हैं.

BJP की अलग अलग बैठकों में तमाम दिशा निर्देशों के साथ ये भी नसीहत दी गई कि कोई जनप्रतिनिधि ऐसा कोई काम न करे.जिससे विवाद हो, सरकार की साख पर चोट पहुंचे.सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.लिहाजा इस नीति को आगे बढ़ाकर राज्य में सुशासन स्थापित करने की दिशा में काम करें.अब देखना होगा इस बैठक में दी गई सीख प्रदेश में सुशासन स्थापित करने में कितना कारगर साबित होता है….??

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...