April 16, 2025

अजीत जोगी के ब्रेन में दिखा खून का प्रवाह: पापा, उठो न पापा, आंखें खोलो! भावुक अमित ने लिखी कविता

jogi-aa
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।  उनकी हालत बीते कई दिनों से गंभीर बनी हुई है।  इस बीच अजीत जोगी के मस्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया है, डॉक्टरों ने इसे अच्छा संकेत बताया है।  हालांकि पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।  वे अब भी कोमा में है, उन्हें वेंटिलेटर के जरिए ही सांस दी जा रही है। पिता की यह हालत देख उनके बेटे अमित जोगी बेहद भावुक हो उठे। अमित पिछले नौ दिनों से लगातार अस्पताल में अपने पिता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने आज ट्विटर पर अपनी लिखी एक कविता ट्वीट करते हुए पिता के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना ईश्वर से की। उनके ट्विटर हेंडल पर जारी कविता की पंक्तियाँ यह हैं 

पापा, उठो न पापा, आंखें खोलो!

कुछ तो बोलो, पापा। आज 9 दिन हो गए, आपकी बंद आंखों को देखते देखते।

हर पल ऐसा लगता है, एकदम से उठोगे और कहोगे, बेटा!

इतनी गहरी नींद मत सो पापा। जी घबरा रहा है!आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता।

उठ जाओ न पापा,

देखो, छत्तीसगढ़ की आंखें रो-रो कर कितनी लाल हो गई हैं। 

डॉक्टर्स के मुताबिक़ अजीत जोगी का कल डॉपलर स्कैन किया गया जिसमें उनके मस्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया, डॉक्टर ने बताया कि यह अच्छा संकेत है लेकिन इससे अभी मस्तिष्क की गतिविधि को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है।  डॉक्टर्स अजीत जोगी के मस्तिष्क समेत सभी अंगों पर लगातार नजर रखी जा रहे है और उन्हें स्वस्थ करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं।  उनके शरीर में हलचल नहीं होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।  9 मई के बाद से अब 18 मई को उनके मस्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version