March 29, 2025

बोर्ड पेपर की जांच शुरू : मूल्यांकन का बदला पैटर्न, इस साल जल्दी घोषित होंगे 10 वीं-12 वीं बोर्ड के नतीजे

ANS111
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के समाप्त होते ही आंसरशीट की जांच बुधवार से शुरू हो गई है। कॉपियों की जांच के लिए 36 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं, जिसके लिए 20 से 25 दिनों का टारगेट रखा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि, कॉपियों की जांच के बाद मई तक नतीजे भी सामने आ जायेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, दो चरणों में कॉपियों की जांच होगी, पहले चरण का मूल्यांकन 26 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 4 से 17 अप्रैल तक का समय तय किया गया है। वहीं इस बार मुल्यांकन की प्रक्रिया से लापरवाही बरतने वाले 27 शिक्षकों को बाहर रखा गया है। जिसकी सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और मूल्यांकन केंद्रों को भेजी गई है, ताकि इन शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए।

मई में आयेंगे नतीजे : बोर्ड के मुताबिक, 20-25 दिनों के भीतर कॉपियों की जांच पूरी होगी। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मई के दूसरे सप्ताह में नतीजे जारी होने की संभावना है। इस बार बोर्ड परीक्षा में 5.71 लाख छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा के समाप्त होने के तुरंत बाद 27 मार्च से मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए 36 मूल्यांकन केंद्रों में कॉपियों की जांच की जाएगी। जांच के बाद मई महीने में रिजल्ट जारी कर दी जाएगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version