January 8, 2025

पुलिया से नीचे गिरी बोलेरो, एक शख्स की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

hor

कोरिया।  छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय से महज 5 से 6 किलोमीटर दूर ग्राम मनसुख के पास स्थित धनुवरनाला हादसों के नाम से कुख्यात है. हर हफ्ते कोई ना कोई एक्सीडेंट यहां होता है, इसके बावजूद प्रशासन ने इस स्थान पर ना तो कोई ग्लो साइन बोर्ड लगाया है और ना ही नाले के ऊपर स्थित पुल को लेकर कुछ सोचा है. 


मनसुख गांव के पास धनुहर नाले में फिर एक बोलेरो पुलिया से नीचे जा गिरी. मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के शव और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी चिरमिरी के निवासी हैं, जो पारिवारिक काम से बैकुंठपुर से लौटकर चिरमिरी अपने घर जा रहे थे.   

error: Content is protected !!