December 24, 2024

बॉलीवुड : ऋचा चड्ढा ने पायल घोष के खिलाफ किया मानहानि का केस, 7 अक्टूबर को होगी सुनवाई

payal-richa

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष के खिलाफ मानहानि का दावा किया है। 

उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में पायल घोष के खिलाफ 1.1 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

ऋचा ने पायल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक न्यूज चैनल में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

ऋचा चड्ढा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का दावा करते हुए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने 7 अक्टूबर कर स्थगित कर दिया है.

गौरतलब है कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर हाल ही में यौन शोषण का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने कहा कि अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाया था और वहां मुझे अनकंफर्टेबल फील कराया था.

अनुराग पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पायल ने कहा था कि ‘अनुराग कश्यप ने मुझे अपने घर बुलाकर कहा था कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां जैसे ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल मेरे साथ कंफर्टेबल हैं.’

अपना नाम आने पर ऋचा चड्ढा काफी भड़क गई थीं. जिसके बाद से ही उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.

इस मामले में पुलिस ने अनुराग कश्यप से 8 घंटे पूछताछ की और इस दौरान अनुराग ने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. 

error: Content is protected !!