टिकट खरीदा, बच्चों के साथ किया सफर… PM मोदी ने किया ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के दिल्ली रूट का उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन पहुंचकर नमोभारत ट्रेन का टिकट खरीदा। इसके बाद उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ मेट्रो रेल में दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक सफर किया।
स्कूली बच्चों के साथ नमो भारत ट्रेन में किया सफर
पीएम मोदी सुबह 11 बजे हिंडन पहुंचें। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग द्वारा साहिबाबाद रैपिडएक्स नमो भारत स्टेशन पर गए। जहां उन्होंने तीसरे चरण का उद्घाटन किया गया। इसके बाद पीएम ने साहिबाबाद से नमो भारत ट्रेन में सफर किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने पीएम को कुछ पेंटिंग गिफ्ट की।
आज से आम लोगों के लिए खुल जाएगा ये कॉरिडोर
बता दें कि फिलहाल साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा यात्रियों के लिए ऑपरेशनल है। इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा, इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे।
उद्घाटन के बाद रविवार शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। दिल्ली से मेरठ की दिशा में पहले परिचालित स्टेशन, न्यू अशोक नगर स्टेशन, से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत ट्रेन के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है।