March 30, 2025

मौत की बस : यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, 20 लोगों की जलने से गई जान, कई घायल

bus
FacebookTwitterWhatsappInstagram

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के पंजाब प्रांत के पिंडी भट्टियां शहर में एक बस में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में आग के चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. घयलों का अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक जिस बस में आग लगी है, वह राजधानी इस्लामाबाद से कराची जा रही थी. रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों का कहना है कि ये हादसा तब हुआ, जब बस पिंडी भट्टियां के पास पहुंची. यहां पहुंचने पर बस में अचानक आग लग गई. जिसके बाद बस से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. फिर धीरे-धीरे आग पूरे बस में फैल गई और बस जलकर खाक हो गया.

इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि बस अपनी रफ्तार से गुजर रही थी, तभी इसकी टक्कर एक पिक-अप वैन से हो गई. इस वैन में बड़ी मात्रा में डीजल भरा हुआ था. यही वजह थी कि टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई. यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें 20 यात्रियों को अपनी जान गवानी पड़ी. हादसे में घायल सभी लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version