April 14, 2025

धमतरी में CAF का जवान नदी में बहा, लोगों ने बचाई जान

bike

धमतरी।  नारायणपुर में पदस्थ CAF के जवान को उफनती नदी में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया. दरअसल जवान पुल के ऊपर से बह रहे पानी को पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और बाइक समेत नदी में बहने लगा, इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर उसकी जान बचाई है। 

घटना जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र की है, जहां बीते दो दिनों में हुई जोरदार बारिश के बाद नदी और नहरें उफान पर हैं. वहीं क्षेत्र में कई ऐसे पुल हैं, जिनके ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. सीता नदी पर बने पुल के ऊपर भी नदी का बहाव तेज हो गया है, लेकिन लोग इस ओर लापरवाह बने हुए हैं. जिस कारण प्रदेश में हादसे नहीं रुक रहे हैं.बता दें कि ऐसे नदी-नालों पर बने पुल के पास प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाया है. इसके बाद भी लोग जान की परवाह किए बगैर जलमग्न पुल पार कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन ने यहां पुल के पास मौजूदा वक्त में एक भी जवान को तैनात नहीं किया है, जिस कारण हादसे बढ़ भी रहे हैं. बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण करीब 12 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बाढ़-आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है, लेकिन यह तस्वीर प्रशासन के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। 

error: Content is protected !!