March 31, 2025

विज्ञापनों पर केंद्र सरकार ने एक साल में खर्च किए 713.20 करोड़ रुपये

meharbaan

मुंबई।  केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए. इस रकम में सबसे ज्यादा हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को मिला. इसकी जानकारी मुंबई के एक एक्टिविस्ट को आरटीआई के जवाब में शनिवार को मिली.

आरटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष केंद्र सरकार ने प्रतिदिन विज्ञापनों पर लगभग 1.95 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन ने देसाई की आरटीआई के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और आउटडोर मीडिया में विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

इसमें इलेक्ट्रॉनिक के लिए 317.05 करोड़ रुपये, प्रिंट के लिए 295.05 करोड़ रुपये और आउटडोर मीडिया के लिए 101.10 करोड़ रुपये के विज्ञापन शामिल हैं.

देसाई ने कहा कि आरटीआई को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि विदेशी मीडिया में विज्ञापन जारी करने के लिए कितना पैसा खर्च किया गया है.

error: Content is protected !!
News Hub