December 24, 2024

कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी केंद्र सरकार

information-broadcasting

नई दिल्ली। केंद्र सरकार कोरोना से जान गंवाने वाले 39 पत्रकारों के परिजनों को वित्तीय सहायता देगी. पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के पत्रकार कल्याण समिति के प्रस्ताव को सोमवार को सरकार ने मंजूरी दे दी.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण समिति की हुई एक बैठक में फैसला लिया कि 39 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. 

समिति की बैठक के दौरान सरकार के प्रतिनिधियों की ओर से यह जानकारी दी गई कि कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए पत्रकार कल्याण कोष में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है. देश के सभी राज्यों के पत्रकार इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र हैं.

बैठक में शामिल पत्रकारों के प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने देश के सभी पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा संबंधी योजना शुरू करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनाये जाने का अनुरोध किया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version