December 27, 2024

CG – दो मौतें : बलरामपुर में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, राजधानी में पलटा कंटेनर

BeFunky-collage-26-1-768x432

रायपुर/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी राजधानी रायपुर और बलरामपुर में सड़क दुर्घटना की खबर हैं। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. पहला मामला बलरामपुर का है. यहां सोमवार रात बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडुमर घाट के पास निजी वाहन से बाबाधाम जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमे एक कार सवार कि मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक ने अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सोनडीहा गांव के रहने वाले थे.

दूसरा मामला राजधानी के कुशालपुर फ्लाईओवर ओवरब्रिज का है. जहां टाटीबंध की तरफ से आते वक्त ओवरब्रिज पर 6 व्हीलर कंटेनर पलट गया. राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version