CG : 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 1 का डिमोशन; SSP संतोष सिंह ने अच्छे कामों का दिया ईनाम, गड़बड़ी करने वालों पर लिया एक्शन, 12 पुलिसकर्मी बने कॉप ऑफ द मंथ
रायपुर । 12 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी को कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया है। रायपुर SSP संतोष सिंह ने जब से रायपुर की कमान संभाली है, तभी से अच्छे कामों के लिए पुलिसकर्मियों को अवार्ड, गलत कामों के लिए दंड का प्रावधान सख्ती से लागू किया है। इसी कड़ी में SSP संतोष सिंह ने उप निरीक्षक संतोष पुरिया द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत नशे के रूप में प्रयुक्त हो रहे कोडीन सिरप के अंतर्राज्यीय तस्कर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाने का सराहनीय कार्य और प्रधान आरक्षक बच्चन ठाकुर थाना आमानाका द्वारा गौ-तस्करी के 6 आरोपियों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट योगदान देने सहित कुल बारह पुलिसकर्मियों कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड दिया है।
वहीं फरवरी में लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने पर एक आरक्षक को न्यूनतम पद पर अवनत एवं तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर लाईन अटैच किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह “कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की शुरुआत की गई है। एसीसीयू के उप निरीक्षक संतोष पुरिया व प्रधान आरक्षक सरफराज चिस्ती द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत कोडीन सिरप के अंतर्राज्यीय आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाने का सराहनीय कार्य हेतु, प्रधान आरक्षक बच्चन ठाकुर थाना आमानाका द्वारा गौ-तस्करी के 06 आरोपियों को गिरफ्तारी में उत्कृष्ट योगदान पर, आरक्षक सुदीप मिश्रा थाना खमतराई द्वारा अपहृत बच्चे को खोजबीन कर मय आरोपी बरामदगी करने के उत्कृष्ट कार्य हेतु, आरक्षक किशन बंजारे तत्का.थाना राखी व आरक्षक प्रीतम पुरेना थाना राखी द्वारा राखी क्षेत्रांतर्गत नवा रायपुर में कार लूट के 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रशासनीय कार्य हेतु, आरक्षक प्रमोद बेहरा व महिला आरक्षक बबीता देवांगन एसीसीयू द्वारा 70 लाख के बीमा संबंधी धोखाधड़ी के 14 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार में उत्कृष्ट योगदान हेतु, आरक्षक कुलदीप द्विवेदी एसीसीयू द्वारा आटो में छूटे बैग मय जेवरात व नगदी कीमती 5.50 लाख की बरामदगी के कार्य के लिए, प्रधान आरक्षक रेवेन्द्र मधुकर यातायात द्वारा यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए, सउनि (अ) अनुभव जॉन एसपी कार्यालय को सौंपे गये कार्यालयीन कार्यो को बेहतर ढंग से संपादन के लिए, आरक्षक अखिलेष साहू रक्षित केन्द्र द्वारा सौंपे गये कार्यो का उत्कृष्ट निष्पादन करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से एसपी कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एएसपी कीर्तन राठौर व एएसपी ओमप्रकाश शर्मा, स्टेनो सुरेश टंडन सहित अन्य कार्यालयीन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
चुने गए कर्मचारियों को नगद ईनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही फरवरी में लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने पर एसएसपी द्वारा एक आरक्षक को न्यूनतम पद पर अवनत किया गया एवं तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर लाईन अटैच किया गया। दो को बंदी पेशी के दौरान लापरवाही बरतने और एक को ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने पर सस्पेंड किया गया था, जिनकी प्राथमिक जांच शुरू की गई है।