CG : चेक पोस्ट पर कार से 53 लाख कैश जब्त, झारखंड से नागपुर ले जा रहा था ड्राइवर

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सिंघोडा पुलिस ने कार से 53 लाख कैश जब्त किया है. इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है. बताया जा रहा कि कार झारखंड से नागपुर जा रही थी. चालक के पास कैश का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
सिंघोडा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कार क्रमांक MH 02 CR 2126 को रोका गया और चेक किया तो कार की डिग्गी में रखे बैग में 53 लाख रुपए कैश मिला. चालक ने पुलिस को बताया कि रांची झारखंड के Solid wastages management फैक्ट्री से पैसा लेकर वह नागपुर जा रहा था. चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर सिंघोडा पुलिस ने कैश जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी.