December 23, 2024

CG : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 महिलाओं को मौका, जानिए कहां-कहां से महिला प्रत्याशी लड़ेंगी चुनाव

CG- CHUNAV

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 53 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें से 9 महिला नेताओं को भी टिकट मिला है. वहीं प्रदेश के एक हाई प्रोफाइल सीट कुरुद से भाजपा के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर के खिलाफ महिला प्रत्याशी तारणी चंद्राकर को चुनावी मैदान पर उतारा गया है. वहीं धरसींवा विधानसभा सीट से छाया वर्मा को टिकट मिला है.

बता दें कि पहली सूचि में 4 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था. जिसमें डोंगरगढ़ सीट पर हर्षिता बघेल, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी और डौंडी लोहारा अनिल भेड़िया को मौका मिला है. अब तक के जारी सूची को मिलाकर 13 महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में कांग्रेस ने उतारा है.

इन 9 महिलाओं को मिला टिकट

प्रतापपुर (st) – राजकुमारी मरावी

लैलूंगा (st) – विधावती सिदार

सारंगगढ़ (sc) – उत्तरी जांगड़े

पाली तांखर (st) – दुलेश्वरी सिदार

तखतपुर – रश्मि आशीष सिंह

बिलाईगढ़ (sc) – कविता प्रण लहरे

धरसींवा – छाया वर्मा

कुरुद – तारणी चंद्राकर

संजारी बालोद – संगीता सिन्हा

error: Content is protected !!