January 11, 2025

CG : एक बाघ और तीन दंतैल हाथी दिखे, बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

BeFunky-design-31-1

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार वन मंडल अंतर्गत बारनवापारा अभ्यारण्य एवं देवपुर परिक्षेत्र में 3 दंतैल हाथी और 1 बाघ का विचरण हो रहा है. 1 हाथी ME 2 (नवागांव, अचानकपुर) क्षेत्र, 1 हाथी ME 3 (भिंभौरी, फुरफूंदी) क्षेत्र और 1 हाथी बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं उससे लगे निगम क्षेत्र में विचरण कर रहा है. वन मंडलबलौदाबाजार अन्तर्गत बाघ का विचरण जो पिछले 3 माह से बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं निगम क्षेत्र में नियमित रूप से विचरण कर रहा था. ग्रामीणों द्वारा कल रात को देवगढ़ घाट के पास प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है. जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त कर बाघ विचरण की पुष्टी की गई है.

इसपर वनमंडल आधिकारी बलौदाबाजार ने बताया कि वन विभाग ने फिर से देवपुर परिक्षेत्र अंतर्गत सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वन्यप्राणी के विचरण के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल साझा करें. अपराधिक गतिविधि अवैध हूकिंग, शिकार या अन्य कोई भी कृत्य पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की भी हिदायत दी है. विभाग हाथी मित्र दल और बाघ निगरानी दल के द्वारा नियममित रूप से वन्यप्राणी की निगरानी कर रहा है.

error: Content is protected !!