December 25, 2024

CG – अजब गज़ब : परिजनों ने जबरन कराई शादी तो युवती ने पति को बांध दी राखी, पीएम और राष्ट्रपति से मांगी मदद, सोनू सूद को भी किया मैसेज

ER

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां परिजनों ने जबरन शादी कराई तो युवती ने पति को राखी बांध दी. एक लड़की ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को मैसेज कर मदद मांगी है. लड़की ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति से भी मदद मांगी है. दरअसल, मामला लव अफेयर से जुड़ा हुआ है. राजस्थान की एक लड़की की शादी उसके घर वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कर दिया. जिस युवक से लड़की की शादी हुई उसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. लड़की ने सोशल मीडिया में लिखा कि मैं पढ़ाई करना चाहती हूं, लेकिन मेरे घर वालों ने जबरन मेरी शादी एक 40 साल के पागल लड़के से कर दी है.

लड़की राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाली है. उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. लड़की के लव अफेयर से नाराज परिजनों ने उसकी शादी जबरन छत्तीसगढ़ के कांकेर के रहने वाले जितेन्द्र से कर दी. लड़की ने सोशल मीडिया में फिल्म अभिनेता सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा- ‘सर, मैं तरुणा शर्मा। मुझे बचा लीजिए. मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन मेरे घरवालों ने मेरी शादी जबरन एक 40 साल के पागल लड़के के साथ करा दी है.’ जानकारी के अनुसार, तरुणा अपने बचपन के दोस्त से शादी करना चाहती थी. दोनों के बीच लंबे समय से लव अफेयर चल रहा था, लेकिन परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे.

प्रेमी से की थी कोर्ट मैरिज
तरुणा शर्मा ने अपने बचपन के दोस्त सुरेंद्र के साथ 13 जनवरी, 2023 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. इस शादी से नाराज परिजनों ने युवती को किसी तरह वापस अपने घर बुला लिया. फिर उसके बाद उसकी शादी जितेंद्र जोशी से करवा दी. सोशल मीडिया में लड़की का मैसेज वायरल होने के बाद कांकेर पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस लड़की के घर पहुंची और उसे सखी सेंटर में रखवा दिया है.

दूसरे पति को बांधी राखी
लड़की ने दावा किया है कि उसने अपनी पहली शादी को ही सही माना है. लड़की ने कहा कि मैंने जितेन्द्र को राखी बांधी है.। इसके फोटो औऱ वीडियो भी लड़की ने सोशल मीडिया में वायरल किए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version