CG : BJP नेता ओपी चौधरी की पत्नी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत, कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है। कुछ ही दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। चुनाव को देखते हुए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लग गए हैं। इसी बीच कांग्रेस लगातार भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत कर रही है।
ओपी चौधरी की पत्नी के खिलाफ शिकायत
शिकायत पत्र में जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अनुदेश क्रमांक-123 समस्त राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित निर्वाचन आयोग का दिनांक 23.01.1998 का पत्र सं. 437/6/98-पीएलएन-111 विषय जिन अधिकारियों के पति-पत्नि राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है उन अधिकारियों यात्राओं/अवकाश पर प्रतिबंध-चूंकि अदिति चौधरी जो कि रेल्वे बिलासपुर क्षेत्र में नियमित कर्मचारी है इसके बाद भी अपने कार्य क्षेत्र को छोड़कर अपने पति के प्रचार में रायगढ़ आकर अपने पति का प्रचार कर रही है जो कि आदर्श आचार संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का घोर उल्लघंन है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से ओपी चौधरी की पत्नी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है। बता दें कि, ओपी चौधरी की पत्नी रेलवे में अधिकारी है। कांग्रेस ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता और सिविल सेवा के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।