November 7, 2024

CG : कोर्ट में भालू ; क्या हुआ जब न्यायालय परिसर में आ घुसा जंगली भालू, सोता देख लोगों के छूटे पसीने

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में बीचों-बीच बने जिला न्यायालय परिसर में एक भालू घुस आया जिससे वहां हड़कंप मच गया. शासकीय वकील के दफ्तर के पीछे झाड़ियों में छुपा यह भालू कुछ समय बाद भाग निकला. इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के रेस्क्यू की तैयारी की गई. बताया जा रहा है कि जंगली भालू पहले कोर्ट में घुसा फिर झाड़ियों के पीछे छिपकर सोने के लगा. काफी घंटों के बाद पूछने पर पता चला कि भालू भाग गया. दरअसल, शुरुआत में वन विभाग ने घोषणा की थी कि शाम को भालू का रेस्क्यू किया जाएगा क्योंकि देर रात अंधेरा होने के बाद भालू को पकड़ना ज्यादा आसान होगा. कोर्ट के पास की जगह काफी भीड़भाड़ वाली थी. ऐसे में अगर अगर दिन के समय भालू को पकड़ा जाता तो वो किसी भी पर हमला कर सकता था. इस खतरे को देखते हुए रेस्क्यू के लिए शाम का समय चुना गया था लेकिन वो उससे पहले भालू नौ-दो ग्यारह हो गया.

बीते दिन सड़क पर दिखा था तेंदुआ
दरअसल, कांकेर एक जंगली इलाका है, जहां अक्सर जंगली जानवर जैसे हाथी, तेंदुआ, और भालू आदि दिखाई देते हैं. इन जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना और कभी-कभी इंसानों पर हमला करना आम बात हो गई है. हाल ही में कांकेर के चनार गांव के पास एक तेंदुआ सड़क पर घूमते हुए देखा गया था. उस समय कुछ कार सवार युवकों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

वन विभाग की लोगों से अपील
हालत को देखते हुए गांववासियों से लेकर वन विभाग भी चौकन्ना है. वन विभाग ने तेंदुआ के इन घटनाओं के बाद उन इलाकों की निगरानी बढ़ा दी है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगली जानवरों के से बचना के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं.

error: Content is protected !!