रायपुर। देश में वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी वक्फ संपत्तियों की जांच प्रक्रिया तेज हो गई है. इस बीच प्रदेश में वफ्फ बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है. वक्फ बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 400 लोगों को बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर 7 दिनों में नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो बोर्ड की ओर से सील करने की कार्रवाई की जाएगी.

वक्फ बोर्ड का बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 400 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इनमें से रायपुर जिले में 78 लोगों को नोटिस थमाया गया है. इस एक्शन पर छत्तीसगढ़ वफ्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा कि प्रदेश भर में लोगों को नोटिस दिया गया है. 7 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब आएगा. जवाब नहीं मिलने पर 7 दिन बाद संपत्ति को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली से पहुंची 10 सदस्यों की टीम
बता दें कि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद केंद्र सरकार की एक उच्च स्तरीय टीम दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुंची है. 10 सदस्यों वाली इस टीम ने रायपुर पहुंचते ही वक्फ संपत्तियों का गहन निरीक्षण शुरू कर दिया है. यह टीम वक्फ अधिनियम में हाल ही में किए गए संशोधनों के अनुरूप संपत्तियों की स्थिति, उपयोग और उनके रख-रखाव की जांच-पड़ताल कर रही है.

बता दें कि निरीक्षण दल 7 अप्रैल को दिल्ली से रायपुर पहुंचा है. 10 सदस्यों की यह टीम अब तक महासमुंद, बलौदाबाजार और रायपुर जिलों की संपत्तियों का निरीक्षण कर चुकी है. निरीक्षण के बाद जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार होने के बाद टीम वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी.