November 16, 2024

CG BREAKING : इंद्रावती नदी में नाव पलटी, सभी सात लोग डूबे, मौके पर गोताखोर खोजबीन में जुटे

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिलान्तर्गत बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलट गई. नाव में सात लोग सवार थे, सभी की नदी में डूबने की खबर सामने आ रही है. मौके पर ग्रामीण इंद्रावती नदी में खोजबीन करने में जुटे हैं. अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है.

एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि सूचना मिली है कि सात लोग नदी में डूब गए हैं. पुलिस बल के साथ गोताखोरों को भेजा जा रहा है. ग्रामीण भी खोजबीन करने में जुटे हैं.

बता दें कि इंद्रावती नदी में इस समय पानी अधिक है, इससे नाव पलट गई। इससे पहले भी कई बार इंद्रावती नदी में नाव पलटने से हादसा हो चुका है। फिलहाल इस हादसे में लापता ग्रामीण कौन से गांव के है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा ने गोताखोर सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है। और लोगों को खोजबीन शुरु हो गई है।

दरअसल, इंद्रावती नदी पर दंतेवाड़ा जिले में अबूझमाड़ को जोड़ने दो पुल बने हुए हैं, पर कई गांव की दूरी इन पुलों से अधिक होने के चलते ग्रामीण अभी भी डोंगी से ही इंद्रावती नदी को पार करते हैं। जिसके कारण अक्सर हादसे होते हैं। इंद्रावती पार से सबसे अधिक शुक्रवार को बारसूर साप्ताहिक बाजार के दिन ग्रामीण नाव से नदी पार करते हैं। नाव से नदी पार करने में पहले भी दर्जनों बार इस नदी में हादसे हो चुके हैं जिसमे कई लोगों की जान जा चुकी है।

error: Content is protected !!