April 2, 2025

CG-VIDEO : सड़क पर दौड़ती कार… खुली डिग्गी में बैठकर कर रहे थे हंगामा…. नशे में धुत आठ रईसजादे गिरफ्तार…. SCODA कार भी जब्त

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। न्यायधानी में आजकल तरह तरह के स्टंट देखे जा रहे हैं। इसी तरह के बिगड़ेैल रईसजादों के अंदाज में कार की खुली डिग्गी में बैठकर हंगामा करने वाले रफ्तार के सौदागरों पर सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई की है। पकड़े गए 8 बिगड़े नवाबों को देर रात सिविल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने व्यापार विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

सिविल लाइन थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि व्यापार विहार रोड स्थित क्षेत्र देर रात हंगामा करने वालों को पेट्रोलिंग पार्टी ने गिरफ्तार किया है। नशे में धुत युवकों को कार की खुली डिग्गी में बैठकर सैर सपाटा करते पकड़ा गया। इस दौरान युवक खिड़की के बाहर सिर निकालकर नशे की हालत में चिल्ला भी रहे थे।

https://twitter.com/SantoshSinghIPS/status/1642043971642990593/video/1

सिविल लाइन पेट्रोलिंग पार्टी ने कार समेत सभी युवकों को धर दबोचा। परिवेष तिवारी ने बताया कि किसी ने हंगामा करते युवको का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को थाना लाया गया । डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद सभी पर विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है। स्कोडा कार जब्त कर 185 मोटरव्हीकल एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गए सभी आठ आरोपियों का नाम लोकेश कुमार देवरीखुर्द, शैलेन्द्र मोहले तिफरा,.हज़ारी साहू सरकंडा, पंकज यादव विनोबा नगर, चंदशेखर खैरनार रिंग रोड 2, 6.प्रखर पटेल विद्यानगर, परितोष मोपका, है। कार चलाने वाले पर भी अपराध दर्ज हुआ है। बिलासपुर पुलिस लगातार सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version