January 11, 2025

CG : चक्रधर समारोह 2024 का आगाज, सीएम ने की संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा, हेमा मालिनी ने जीता दिल

RGE-AA

रायगढ़। शनिवार को रायगढ़ में भव्य तरीके से चक्रधर समारोह 2024 का आगाज हो गया. सीएम विष्णु देव साय ने इस मौके पर चक्रधर समारोह के मंच से बड़ा ऐलान किया. सीएम ने कहा कि जल्द ही संगीत महाविद्यालय की शुरुआत की जाएगी. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं अदाकारा हेमा मालिनी ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. हेमा मालिनी ने राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसे लोगों ने जमकर सराहा. कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से कलाकार हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

दस दिनों तक चलेगा रायगढ़ में चक्रधर समारोह: कला और संगीत की नगरी के रुप में जाने जाने वाले रायगढ़ में दस दिनों तक 39वां चक्रधर समारोह चलेगा. दस दिनों तक चलने वाले समारोह में देश के कोने कोने से कलाकार शामिल होने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ” गीत और संगीत के क्षेत्र में रायगढ़ और संगीत सम्राट महाराज चक्रधर का खास स्थान है. संगीत सम्राट महाराज चक्रधर जी ने शास्त्रीय संगीत कला को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया, एक नई पहचान दी, संगीत की विरासत को विशाल और समृद्ध बनाया”.

”रायगढ़ की संगीत और कला धरोहर को संजोते हुए मैं यहाँ एक उत्कृष्ट संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा करता हूं. जल्द ही यहां एक संगीत महाविद्यालय की स्थापना होगी, जो कला और संस्कृति की इस समृद्ध परंपरा को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगी. – विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

हेमा मालिनी की तारीफ सीएम साय ने की: सीएम ने कहा कि ” मुख्यमंत्री के रूप में चक्रधर समारोह में शामिल होना मेरे जीवन का गौरवपूर्ण क्षण है. इससे पहले मैं सांसद, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के रूप में इस समारोह में सम्मिलित हुआ हूं. रायगढ़ की जनता और उनके आशीर्वाद से आज एक बार फिर इस समृद्ध परंपरा का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.” विष्णु देव साय ने हेमा मालिनी की शानदार नृत्य प्रस्तुति पर कहा कि ” सुप्रसिद्ध अभिनेत्री, पद्म श्री हेमा मालिनी जी द्वारा भरतनाट्यम अंतर्गत नृत्य नाटिका “रास बिहारी” की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. संगीत, नृत्य की अनुपम छटा, चक्रधर समारोह की खूबसूरती को और अधिक मनोहारी बना रही है. ये रायगढ़ सहित समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गौरवशाली है.”

error: Content is protected !!