January 11, 2025

CG – कोयला घोटाला; पीले धोती-कुर्ता में कोर्ट पहुंचे आरोपी सूर्यकांत तिवारी…,होती रही पहनावे की चर्चा

BeFunky-design-8-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोर्ट में आज उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब पांच सौ करोड़ के कोयला घोटाले के आरोपी सूर्यकांत तिवारी पीले धोती और कुर्ता पहनकर पहुंचे. इतना ही नहीं उसने मीडिया को विक्ट्री साइन भी दिखाया. वहीं कभी क्लीन शेव में रहने वाले आईएएस रहे समीर विश्नोई लंबी दाड़ी में दिखाई दिए. कोर्ट में तिवारी का पहनावा चर्चा का विषय रहा. लोग तरह-तरह के सवाल या तंज कसते दिखे. कई लोग मजा भी लेते रहे.

पहनावे को लेकर जब सूर्यकांत तिवारी से सवाल किया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, अपनी ग्रह दशाओं को सुधारने के लिए ऐसा पोशाक पहना है. वैसे प्रत्येक गुरुवार को मैं पिला वस्त्र ही धारण करता हूं.

बता दें कि पांच सौ करोड़ के कोल स्कैम के आरोपी सूर्यकांत तिवारी और आईएएस समीर विश्नोई आज कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें चार दिन के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंपा गया. कोयले की लेवी में घोटाला कर मोटी कमाई करने वाला सूर्यकांत तिवारी लंबे समय से जेल में है. ईडी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकांत तिवारी लेवी के रुपयों से पॉलिटिकल फंडिंग करता था.

error: Content is protected !!