December 23, 2024

CG में कोरोना : 17 नए पॉजिटिव मिले, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 91 हुई, देखें जिलेवार आकड़े…

CORONATEST3

रायपुर। CG Corona Update: छत्तीसगढ़ के शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश में बुधवार को मिले कोरोना मरीजों का आकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबिक आज प्रदेश जिलों में 4298 सैंपलों की जांच की गई जिनमें 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज सैंपलों की जांच के दौरान प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.40 प्रतिशत रही.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक आज राज्य के 6 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिनमें बस्तर से 7, बिलासपुर और दुर्ग से 3-3, रायगढ़ से 2, दंतेवाड़ा और सुकमा से 1-1 मरीजों में कोरोना की पुष्टी हुई है. इन जिलों के अलावा बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे 14 कोरोना संक्रमित इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं. ताजा आकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या घटकर 91 हो गई है.

error: Content is protected !!