October 29, 2024

CG : राजधानी में मिठाई की दुकानों पर निगम का छापा, देहली स्वीट्स और ग्वाला रेस्टोरेंट पर 7 हजार का जुर्माना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मिठाई दुकानों में नगर निगम की टीम ने सोमवार को छापा मार कार्रवाई की। इसी के तहत शंकर नगर में देहली स्वीट्स और ग्वाला रेस्टोरेंटर पर निगम ने 7 हजार रुपए का जुर्माना किया। निगम को शिकायत मिली थी कि दोनों ही दुकानों में खराब मिठाई की बिक्री की जा रही है।

बता दे की जनरपट ने राजधानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों में मिठाई की गुणवत्ता को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद निगम के अमले ने कार्यवाई शुरू की हैं।

नगर पालिक निगम रायपुर में प्राप्त अपशिष्ठ मिष्ठान खाद्य पदार्थ होने से सम्बंधित जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा दिए गए आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी अदिव्य हजारी के नेतृत्व एवं स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में नगर निगम जोन 9 क्षेत्र के तहत पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड नम्बर 8 के तहत सड्डू मार्ग में ग्वाला रेस्टोरेंट और कचना पहुंच मार्ग शंकर नगर क्षेत्र में देलही स्वीट्स दुकान की साफ – सफाई व्यवस्था एवं मिष्ठान खाद्य पदार्थो का आकस्मिक रेंडम निरीक्षण किया गया|

आकस्मिक रेंडम निरीक्षण के दौरान सम्बंधित मिष्ठान दुकानों पर अपशिष्ठ मिष्ठान पाए जाने और गन्दगी मिलने से सम्बंधित जनशिकायत सही पायी गयी. इस पर जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए स्थल पर तत्काल देलही स्वीट्स रायपुर दुकान के संचालक पर 5000 रूपये एवं ग्वाला रेस्टोरेंट के संचालक पर 2000 रूपये कुल 7000 रूपये का जुर्माना किया गया एवं सम्बंधित दुकान संचालकों से तत्काल जब्त अपशिष्ठ मिष्ठान को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विनष्ट करवाने की कार्यवाही स्थल पर की गयी|

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version