December 22, 2024

CG – CRPF जवान की मौत : नाश्ते के बाद आराम कर रहे जवान की हार्ट अटैक से गयी जान

crime-news-1680851427

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में CRPF जवान की मौत से कैंप में हड़कंप मच गया। जवान का नाम रविंद्र सिंह सिकरवार है। जानकारी के मुताबिक बीजापुर के मिगाचल सीआरपीएफ कैंप में वो पदस्थ था। आज सुबह उसकी अचानक मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक मिगाचल सीआरपीएफ कैंप पदस्थ जवान रविंद्र को आज सुबह हार्ट अटैक आया। साथी जवानों के मुताबिक सुबह आठ बजे वो नाश्ता कर बेड में आराम कर रहा था। तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया। दिवंगत जवान का नाम रविंद्र सिंह सिकरवार हैं। वो सीआरपीएफ 222 बटालियन में पदस्थ थे । रविंद्र एमपी मुरैना के रहने वाले हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके गृह नगर भेजने की तैयारी है।

error: Content is protected !!