April 5, 2025

CG-जिला पंचायत अध्यक्ष का निधन, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शालिनी यादव को कल कराया गया था अस्पताल में भर्ती

shalini
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव का निधन हो गया। शालिनी यादव की तबीयत बिगड़ने के कारण कल शाम ग्रीन कारीडोर बना कर उन्हे रायपुर रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया था। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उन्हें हार्ट अटैक बताया गया था जिनके अभी कुछ समय पूर्व ही निधन के समाचार प्राप्त हुआ है । ज्ञात हो की जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष शालिनी यादव का स्वास्थ्य विगत कुछ दिनों से खराब चलने के कारण वो दुर्ग अस्पताल में भर्ती रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रही थी। लगातार पांच साल तक ग्राम बोरई की सरपंच रही थी। मार्च 2020 में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी। वो 2010 से 15 तक सरपंच रही।

कल स्वास्थ्य बिगड़ने पर चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां हार्ड अटैक आने ओर ज्यादा तबियत बिगड़ने पर ग्रीन कारीडोर बनाकर रायपुर रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया था । विश्वस्त तथा पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ समय पूर्व उनका निधन हो गया ।उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम बोरई लाने की तैयारी की जा रही है जहां उनकी अंत्येष्ठि की जाएगी ।

उनके दुखद निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित दुर्ग जिला के कांग्रेसजनो, शुभचिंतकों तथा उनके ग्राम बोरई तथा जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते श्रद्धांजली दी है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version