November 22, 2024

CG : चेकिंग के दौरान ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर; ASP ने की कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 7 वाहन जब्त

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नई एएसपी (ट्रैफिक) ऋचा मिश्रा के देर रात औचक चेकिंग अभियान से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है। इस दौरान एएसपी ने 7 ट्रकों को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा है। उन्होंने सभी गाड़ियों को कुम्हारी थाने में जब्त करके खड़ा करवा दिया है। कार्रवाई का असर इतना जबरदस्त है कि कुछ पुलिसकर्मी भी मेडिकल पर चले गए हैं। अब एसपी स्तर ने इनकी कारगुजारियों की भी जांच की खबर आ रही है।

दुर्ग में धड़ल्ले से नो एंट्री, अवैध और ओवर लोड रेत और खनिज परिवहन कई महीनों से चल रहा था। खेल चल रहा था। इस पर रोक लगाने के लिए एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने पहली बार एक एएसपी रैंक की अफसर को ट्रैफिक व्यवस्था की कमान सौंप दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक दुर्ग ऋचा मिश्रा ने बीती देर रात औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्ग- भिलाई का भ्रमण करते हुए जामुल बोगदा पुलिया, कुम्हारी और अहिवारा मार्ग पर पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्हें रेत परिवहन करते ओवर लोड कई हाईवा दिखाई (Chhattisgarh News) दिए।

एएसपी ऋचा मिश्रा ने इसकी रिपोर्ट एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी। इसके बाद उनके निर्देश पर माल लेकर जाने वाले सभी माध्यम और भारी वाहनों को चेक किया गया। इसके साथ ही कुम्हारी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करने वाले 7 हाईवा और ट्रकों को रोका तो ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके भाग खड़े हुए। इसके बाद महिला एएसपी ने पुलिस बल को बुलाकर ट्रक ड्राइवरों को बुलवाया और ट्रकों को कुम्हारी थाने पहुंचवाया। वहां सभी गाड़ियों को खड़ा करके उनकी जांच की गई। जांच में किसी भी गाड़ी के पेपर कंप्लीट नहीं पाए गए। बताते हैं पकड़ी गई इन सभी गाड़ियों से कई महीनों से रेत परिवहन हो रहा था।

जिन हाईवा को एएसपी ट्रैफिक ने जब्त किया है। वे धमतरी निवासी गुलशन साहू के बताए जा रहे हैं। जांच में किसी भी गाड़ी के वैध पेपर नहीं मिले हैं। ना ही रेत परिवहन की कोई रॉयल्टी मिली है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाईवा के मालिक से गाड़ी के सभी पेपर और रॉयल्टी मांगी (Chhattisgarh News) है।

ट्रैफिक विभाग के सूत्रों से पता चला है कि ट्रैफिक विभाग के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर यहां सालों से पदस्थ सिपाही सुरेश मिश्रा, अनिल शर्मा, आशीष शुक्ला और यशवंद देशमुख आदि ने अपनी एक विशेष पेट्रोलिंग टीम बनाकर रखी थी। ये लोग रात में विशेष गश्त में निकलते थे और बिना रॉयल्टी और कागज के दौड़ने वाली गाड़ियों को प्रोटेक्शन प्रदान करते थे।

जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले इसी तरह अवैध वसूली की शिकायत पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ट्रैफिक पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग को बंद करने का निर्देश दिया था। कुछ समय तक एसपी के निर्देश का पालन किया और फिर से इन्होंने पेट्रोलिंग चालू कर दी। अब एएसपी ट्रैफिक की कार्रवाई से इन पुलिस वालों में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कुछ सिपाही खुद को बीमार बताकर छुट्टी पर चले गए हैं। इस गड़बड़झाले के बाद एएसपी ऋचा मिश्रा ने उसके मेडिकल की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version