December 24, 2024

CG: तय हुए चुनावी योद्धा, पहले चरण के 20 सीटों के लिए इतने उम्मीदवार होंगे मैदान में.., यहाँ सबसे ज्यादा फाइट

MUKABLA1

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 20 सीटों पर 223 अभ्यर्थी के बीच मुकाबला होगा। जानकारी के मुताबिक पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 253 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए थे। उसके बाद उसमें से 30 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए। सबसे ज्यादा राजनांदगांव में 6 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद अब 223 अभ्यर्थी ही निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे। सबसे ज्यादा राजनांदगांव में 29 प्रत्याशी मैदान में होंगे। वहीं कवर्धा में 16 अभ्यर्थी मैदान में होंगे। यहां पर सिर्फ नोटा के कारण दो बैलट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। क्योंकी एक बैलट यूनिट में 16 नाम ही आ सकते है।

अलग अलग विधानसभाओं में प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव में 29, कवर्धा में 16, पंडरिया और भानुप्रतापपुर में 14, अंतागढ़ में 13, डोंगरगांव में 12, खैरागढ़ और जगदलपुर में 11, केशकाल,खुज्जी और डोंगरगढ़ में 10-10, मोहला-मानपुर, नारायणपुर और कांकेर में 9-9, बस्तर, बीजापुर, कोंटा और कोंडागांव में 8-8 प्रत्याशी, चित्रकोट और दंतेवाड़ा में 7-7 प्रत्याशी मैदान में है। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 5 हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान तिथि 7 नवंबर और मतगणना तिथि 3 दिसंबर 2023 है।

error: Content is protected !!