March 30, 2025

CG : पिता आर्मी में, पत्नी डॉक्टर, घर पर रेड के लिए पहुंची है CBI, अनोखे पूछताछ स्टाइल वाले इस IPS का नाम तो सुना ही होगा!

IPS ABHISHEK PALLAV
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड पड़ी। सीबीआई ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई की कार्रवाई चार आईपीएस अधिकारियों के यहां भी हुई है। छत्तीसगढ़ कैडर के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी डॉ अभिषेक पल्लव के यहां भी छापेमारी हो रही है। अभिषेक पल्लव आरोपियों से अपनी पूछताछ की शैली को लेकर फेमस हैं। वह कैमरे के सामने आरोपियों से पूछताछ करते हैं। अभिषेक पल्लव जितने रियल लाइफ में एक्टिव रहते हैं उतने ही रील लाइफ में भी।

कौन हैं अभिषेक पल्लव
आईपीएस अभिषेक पल्लव का जन्म 1982 में बेगूसराय में हुआ था। वह छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस अधिकारी बनने से पहले वह डॉक्टर थे। उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की। मेडिकल प्रैक्टिस छोड़कर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। आईपीएस अभिषेक पल्लव अपनी तेज तर्रार छवि के कारण जाने जाते हैं।

पत्नी डॉक्टर, पिता सेना में थे
आईपीएस अभिषेक पल्लव के पिता ऋषि कुमार इंडियन आर्मी में थे। उनकी शादी डॉक्टर यशा पल्लव से हुई है। वह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की रहने वाली हैं। वह राज्य की फेमस स्किन डॉक्टर हैं। अभिषेक पल्लव के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं। वह मीडिया के साथ ही बड़े की रोचक ढंग से बात करते हैं।

कई जिलों में रहे एसपी
अभिषेक पल्लव छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एसपी रहे हैं। नक्सली प्रभावित इलाकों में भी अपने मस्तमौला अंदाज में काम किया है। आईपीएस अभिषेक पल्लव ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने नक्सली प्रभावित इलाकों में सफलता के साथ कई ऑपरेशन किए हैं। साल 2017 में उन्होंने एक घायल नक्सली की जान बचाई थी जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हुई थी। वह दुर्ग और कवर्धा जिले के भी एसपी रहे हैं। कवर्धा में हुए बवाल के बाद उन्हें हटा दिया गया था।

आरोपियों से अनोखे अंदाज में करते हैं पूछताछ
अभिषेक पल्लव अपनी पूछताछ के लिए जाने जाते हैं। वह कैमरे के सामने आरोपियों से पूछताछ करते हैं। एक बार एक होटल में रेड के दौरान उन्होंने आरोपियों से पूछा था कंडोम लेकर क्यों गए थे। वहीं, ट्रैफिक चेकिंग में बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों से भी उन्होंने अनोखे अंदाज में समझाइस दी थी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version