CG : जिला अस्पताल में लगी आग : लेबर वार्ड में शार्ट सर्किट से लगी आग, महिला नर्स ने बचाई नवजात बच्चों की जान
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लेबर वार्ड में आग लग गई। हालांकि इस घटना में सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
देखते ही देखते पूरे वार्ड में धुआं भर गया। लेबर वार्ड में आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वार्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
दरअसल, यह घटना देर रात की है। अस्पताल के लेबर वार्ड में अचानक आग लग गई। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वार्ड में ड्यूटी पर पदस्थ महिला नर्स ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और नवजात बच्चों को दूसरे वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट कर उनकी जान बचाई। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।
हालांकि अस्पताल के कर्मियों ने ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। वहीं, जांच की जा रही है कि आग किस वजह से लगी।