November 23, 2024

CG – आश्रम में आई फ्लू का कहर : बालक आश्रम के 39 बच्चे कंजंक्टिवाइटिस संक्रमित, मचा हड़कंप, कुछ पालक बच्चों को घर ले गए

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। सब तरफ कम होने के बाद यहाँ आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस का संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रही है। बड़े से लेकर बच्चे सभी इसके चपेट में आ रहे है। धमतरी के नगरी वनांचल इलाके के करैहा,नयापारा बालक आश्रम के 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में आ गये है। जिनका चैकअप कर सभी को आईड्राप दिया गया है। फिलहाल बच्चों पर चिकित्स्कीय टीम नज़र रख रही हैं।

बताया जा रहा है कि छात्रावास में कुल 56 बच्चे है। जिनमें से 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में है। अधीक्षक ने बताया कि जब बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की जानकारी हुई तो ,कुछ पालक आश्रम पहुँचकर कुछ बच्चों को साथ ले गये। वहीं इस मामले में हेल्थ अधिकारी पूर्वा देवांगन ने बताया कि 39 बच्चों को आई फ्लू जैसा लक्षण है। आँखें लाल हो गयी है। सभी का चेकअप कर आई ड्रॉप दिया गया है। वहीं जिन बच्चों को आई फ्लू नहीं हुआ है उनको एहतियातन अलग रखने को कहा गया है। बहरहाल एक साथ इतने बच्चों के चपेट में आने से आश्रम प्रबंधन सहित प्रशासन में भी हड़कंप व्याप्त हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version