January 6, 2025

CG : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस रोहित यादव को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी

rohit_yadav_ias1111

रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2002 बैच के आईएएस अधिकारी डॉक्टर रोहित यादव को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके साथ-साथ उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया है.

बता दें कि डॉ. रोहित यादव द्वारा कार्यभार संभालने के बाद मौजूदा सचिव पी. दयानंद, जो वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री के सचिव के अतिरिक्त सचिव, ऊर्जा विभाग, खनिज साधन विभाग, जनसंपर्क विभाग और छ.ग. स्टेट पावर कंपनीज़ के अध्यक्ष के पद का प्रभार संभाल रहे हैं, केवल ऊर्जा विभाग के सचिव और स्टेट पावर कंपनीज़ के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version