April 1, 2025

CG : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में महिला उम्मीदवारों से कहा गया मंगलसूत्र उतारने को, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध

ctet_answer_key11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को सीटीईटी 2024 परीक्षा आयोजित की. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को चेकिंग के नाम पर परेशान होना पड़ा. वहीं महिला उम्मीदवारों के मंगलसूत्र निकलवाने पर विवाद हो गया और इसका कई हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया.

दरअसल, 2024 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दो पेपरों के लिए आयोजित की गई- पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) उम्मीदवारों ने जब एक्जाम के लिए परीक्षा केंद्रों में रिपोर्ट किया, तो घड़ी, अंगूठी के साथ ही महिलाओं की बिछिया और मंगलसूत्र निकालने कहा गया. जिसे लेकर परीक्षा केंद्र में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान एग्जाम के दूसरी पाली में परीक्षार्थियों के परिजन और हिंदूवादी संगठन परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए और उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. हालांकि अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर उन्हें समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version