March 21, 2025

CG : नारायणपुर में बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान हुआ घायल

npr-blast11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट का मामला सामने आया है। वहीं विस्फोट की चपेट में आने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोयमेटा और कवानार गांव के बीच जंगल में बारूदी सुरंग (आईईडी) लगाई गई थी। इसमें विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया है।

गश्त के दौरान हुआ विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को छोटेडोंगर थाने से जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। अभियान के दौरान दोपहर लगभग 1.45 बजे तोयमेटा और कवानार के बीच जंगल में बारूदी सुरंग विस्फोट हो गई। इसकी चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।

माओवादी लगाते हैं बारूदी सुरंग
बता दें कि नारायणपुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादी अक्सर सड़कों और जंगल में कच्ची पगडंडियों पर बारूदी सुरंग लगाते हैं। इस क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से सुरक्षाबल के जवानों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले 15 फरवरी को बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग (प्रेशर बम) की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया था।

पहले भी हो चुके हैं विस्फोट
इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले में 11 फरवरी को प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया था। बीजापुर जिले में चार फरवरी को इसी तरह के विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इससे पहले 17 जनवरी को नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए थे तथा 16 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से सीआरपीएफ कोबरा के दो कमांडो घायल हो गए थे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version