April 13, 2025

CG : व्याख्याता निलंबित; सोशल मिडिया में CM के खिलाफ टिप्पणी, DA पर फेसबुक पोस्ट करना पड़ा भारी

teacher-suspend-1000

रायपुर । छत्तीसगढ़ के कोरबा में महंगाई भत्ता को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना शिक्षक को भारी पड़ गया। DPI ने तत्काल प्रभाव से व्याख्याता को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। दरअसल पिछले दिनों राज्य सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50% महंगाई भत्ता राज्यकर्मियों का किया था। हालांकि राज्य सरकार की इस घोषणा से शिक्षक व कर्मचारी खुश नहीं थे। अलग-अलग तरीकों से शिक्षकों ने इसका विरोध भी जताया था।

कोरबा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी विकासकंड करतला में पदस्थ व्याख्याता नित्यानंद यादव ने इस मुद्दे पर फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर किये इस पोस्ट पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और नित्यानंद यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। व्याख्याता नित्यानंद यादव को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अटैच किया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!