November 23, 2024

CG : दंडकारण्य में विराजमान है भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न, जानें 600 साल पुरानी इन पेड़ो की कहानी..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ का बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. बस्तर को साल वनों का द्वीप भी कहा जाता है. घने जंगल, यहां के वाटरफॉल और नैसर्गिक गुफाएं पूरे देश और विदेशों में भी प्रसिद्ध है. बस्तर में ही भारत का सबसे प्राचीन सागौन का पेड़ है. इस पेड़ की उम्र लगभग 600 साल है. इस पेड़ को भगवान श्री राम का नाम दिया गया है. इसके साथ ही इस पेड़ के ही अगल बगल में तीन और सागौन के पुराने पेड़ हैं जिन्हें लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के नाम से जाना जाता है. इन विशालकाय पेड़ों को देखना अपने आप में रोमांच का अनुभव कराता है. दरअसल इन पेड़ों की वास्तविकता आयु की गणना के हिसाब से देखा जाए तो यह अयोध्या में श्रीराम लल्ला के जन्म स्थान निर्माण के पहले से अस्तित्व में है. एडवेंचर टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध इन सागौन पेड़ धरोहरों को देखने यहां कम ही लोग पहुंच पाते हैं।

जगदलपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर है तिरिया वन ग्राम और यहां से माचकोट का घना जंगल शुरू हो जाता है. यहां कच्चे रास्ते और पहाड़ी नाला पार करके 12 किलोमीटर जंगल के भीतर जाना होता है. इसके बाद वह जगह आती है जहां कटीली तार से इन विशालकाय सागौन के पेड़ों को संरक्षित किया गया है. यह पूरा क्षेत्र विरान व मानव दखलंदाजी से कोसों दूर है. हालांकि इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की बात हमेशा से कही जा रही है. लेकिन अब तक देश-दुनिया से बस्तर घूमने आने वाले पर्यटको के जानकारी से यह जगह पूरी तरह से अंजान है।

माचकोट एरिया के फॉरेस्ट रेंजर दिनेश मानिकपुरी ने बताया कि इस घने जंगल एरिया में इस रेंज के सबसे विशालकाय सागौन टिक के पेड़ों को वन विभाग ने राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का नाम दिया हुआ है. खास बात यह है कि सिर्फ 20 मीटर के दायरे में यह चारों पेड़ एक सीधी कतार में खड़े हुए हैं. इन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो त्रेतायुग के यह चारों भाई एक साथ खड़े हैं. इसमें सबसे ऊंचे सागौन का पेड़ जिसकी ऊंचाई 389 मीटर व तने की गोलाई 352 सेंटीमीटर मापी गई है. वही रेंजर ने बताया कि भारत के इस सबसे प्राचीन सागौन पेड़ों की उम्र 600 साल से भी अधिक है।

स्थानीय ग्रामीण व जानकार बृजलाल विश्वकर्मा बताते हैं कि भगवान राम का इस दंडकारण्य से गहरा संबंध रहा है. इसलिए इन पेड़ों की उम्र के आधार पर नामकरण राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न किया गया है. ऐसी भी मान्यता है कि कुछ ग्रामीण बरसों पहले सागौन के इस पुराने पेड़ों को काटने पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही कुल्हाड़ी चली इन पेड़ों से इंसानी आवाजें आई ,जिसे सुनकर ग्रामीण डर गए तब से इन्हें देव पेड़ मानकर ग्रामीण इन पेड़ों की पूजा करते हैं और दोबारा फिर किसी ने कभी इन पेड़ों को काटने की कोशिश नहीं की. वही इस विशालकाय पेड़ों का पर्यटकों को भी दीदार हो सके इसके लिए इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी आवश्यकता है।

error: Content is protected !!