April 17, 2025

CG : पागल कुत्ते ने मचाई दहशत, मॉर्निंग वॉक पर निकले दर्जन भर लोगों को काटा…

dog-dmt
FacebookTwitterWhatsappInstagram

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्रामीण अंचल में एक कुत्ते ने आतंक फैलाते हुए कई लोगों को काट दिया. कुत्ते से पांच गांवों में दहशत फैल गई. कुत्ते के काटने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन कई गांव के लोग डरे हुए हैं.

सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी ग्राम पोटियाडीह से एक पागल कुत्ते ने लोगों को अपना शिकार बनना शुरू किया जो आगे बढ़ते हुए परसतराई, पेडरवानी, कंवर और आगे बढ़ते हुए 20 किलोमीटर आगे ग्राम बेलोदी तक लोगों को काटता रहा. कुत्ते ने लगभग 12 लोगों को काट लिया. बताया जा रहा है कि कुत्ता ना सिर्फ काट रहा है बल्कि बुरी तरह से लोगों को नोंच रहा है.

गांव में एक पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट दिया. एक गांव को भी काट दिया. गांव के स्वास्थ्य केंद्र में सभी को इंजेक्शन लगाया गया फिर जिला अस्पताल भेजा गया. मेरे पिता को काट दिया: टोकेश कुमार, परिजन

पिछले दो दिनों से कुत्ते का आतंक काफी बढ़ गया है. मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले 8 से 9 लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल किया. गांव में दहशत का माहौल है. कुत्ता ज्यादातर बुजुर्गों को काट रहा है :परिजन

पागल कुत्ते के काटने के बाद लोग एक एक कर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां सभी पीड़ितों को इंजेक्शन दिया गया. आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया.

पेंडरवानी, परसतराई और खरतुली से डॉग बाइट के केस आए हैं. मरीजों ने बताया कि एक ही कुत्ता सभी को काट रहा है. सुबह से 6 मरीज आए हैं. उन्हें इंजेक्शन दिया गया है. इलाज चल रहा है. -डॉ.रचना पदमवार, जिला अस्पताल

पागल कुत्ते ने इन लोगों को काटा: जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वालों में परमेश्वरी नेताम 39 वर्ष ग्राम खरतुली, सुनई बाई 60 वर्ष ग्राम परसतरई, भूषण सोनबर 62 वर्ष परसतरई, देवनारायण साहू 47 वर्ष ग्राम पोटियाडीह, घसिया राम यादव 74 वर्ष ग्राम पोटियाडीह, जगदीश्वर साहू 54 वर्ष ग्राम परसतरई, कीर्तन साहू 65 वर्ष पेंडरवानी, हेतांशु साहू 3 साल ग्राम कंवर, रम्हीन बाई 57 वर्ष ग्राम बेलौदी, बीरसिंह पटौदी 57 वर्ष बेलौदी, निधि ढीमर 6 वर्ष ग्राम पलारी शामिल है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version