April 1, 2025

CG : डोंगरगढ़ बमलेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

bamleshwari-temple

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिलान्तर्गत डोंगरगढ़ में बुधवार को आग की बड़ी घटना घट गई. देवी मंदिरों में प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर आज शाम को अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पहाड़ी पर आग तेजी से फैलने लगी. आग की वजह से पूरे इलाके और पहाड़ी पर धुएं का गुबार छा गया. यह आग देखते ही देखते फैलने लगी. जिस वजह से यहां के स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ने लगी है.

लाइट की चमक दिखी फिर आग लगी: इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सबसे पहले उन लोगों ने पहाड़ी पर एक तेज लाइट जैसी चमक दिखी. उसके बाद वहां पर आग की लपटें बढ़ने लगी. आग की लपटें भड़कती नजर आई और उसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. शहर के विभिन्न हिस्सों से भी अब आग साफ तौर पर दिखाई दे रही है. आग लगने की वजहों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां: ऐसा माना जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया हो. स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी है. इस घटना से मंदिर आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग दहशत में हैं.प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.हालात पर नज़र रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.आगजनी के कारण पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

आग लगने से कोई हानि नहीं हुई है मंदिर को किसी तरीके का कोई नुकसान नहीं हुआ है,इसके साथ ही वहां लगाए गए दुकान और स्टॉल को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग बुझाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub