December 24, 2024

CG – निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे MLA! : कांग्रेस ने अंतागढ़ से रूपसिंह को बनाया प्रत्याशी, टिकट कटने पर नामांकन पत्र लेने पहुंचे अनूप नाग….

anup naag

कांकेर। छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है. कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने आज कलेक्टोरेट पहुंचे.

कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है. टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे. अब गुटबाजी जमकर सामने आ रही.

error: Content is protected !!
Exit mobile version