December 28, 2024

CG – नक्सलियों ने दो बसों पर लगाई आग : कवरेज कर लौट रहे पत्रकारों पर CRPF जवानों ने तानी बंदूक, बदसलूकी भी की

image-33-9

बीजापुर। नक्सलियों ने बीजापुर और आवापल्ली के बीच दो यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना की कवरेज कर वापस लौटते वक्त पत्रकारों पर CRPF के जवानों ने बंदूक तानी. साथ ही दुर्व्यवहार भी किया. जवानों की इस करतूत से पत्रकारों में आक्रोश है.

बता दें कि भारत बंद के एक दिन पहले नक्सलियों ने बीजापुर और आवापल्ली के बीच दो यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. रॉयल ट्रेवल्स की बस से सभी यात्रियों को उतारकर ड्राइवर की पिटाई करने के बाद बस को आग के हवाले किया. रॉयल ट्रेवल्स की बस आवापल्ली से बीजापुर होते हुए रायपुर आ रही थी, तभी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

माओवादियों द्वारा जमकर मचाए गए उत्पात की रिपोर्टिंग कर 5 पत्रकारों का दल वापस लौट रहा था. इस दौरान मुर्किनार CRPF कैंप में वेरिफाई करने के नाम पर जवानों ने पत्रकारों से बदसलूकी की. जवानों की इस करतूत से पत्रकारों में आक्रोश है और इस घटना की निंदा भी की है.

error: Content is protected !!