December 25, 2024

CG : मातम में बदली नए साल की खुशियां, सड़क हादसे में उपसरपंच और पटवारी की मौत, 4 घायल

ACCI

सक्ती। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ​अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोगों घायल हो गए हैं। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मामला सक्ती के बाराद्वार थाना क्षेत्र का है। दरअसल, नए साल की जश्न मनाकर एक परिवार लौट रहा था। कार में पटवारी और उनकी पत्नी समेत 6 लोग सवार थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सक्ती के पास पलट गई। मौके पर ही लवसरा उपसरपंच और पटवारी पति की मौत हो गई।

error: Content is protected !!