December 23, 2024

CG: हॉस्टल में बच्चे हो रहे बेहोश, 6 छात्राओं का अस्पताल में चल रहा इलाज, स्वास्थ्य अमले ने गांव भेजी टीम

image-98-3

कोंडागांव। 7 फरवरी हायर सेकेंडरी स्कूल मालगांव हॉस्टल की छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश होने से स्कूल में हड़कंप मच गया. इस मामले की जानकारी होते ही स्वास्थ्य अमले की पूरी टीम मालगांव हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची, जहां स्वास्थ्य अमले के डॉक्टर और स्टाफ ने छात्राओं की जांच की. इसके बाद बेहोश छात्राओं को जिला अस्पताल लाया गया.

कुमकुम सोरी व्याख्याता मालगांव के मुताबिक, 22 तारीख से छात्रों की तबीयत खराब चल रही थी. हॉस्टल के बच्चों का मानना है कि देवी देवता माता आती है. हमने पुजारी सरपंच को भी बुलाया था. उन्होंने आकर पूजा पाठ किया तो सब ठीक हो गया था. आज फिर 6 बच्चों की तबीयत खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल भेजा गया है.

डॉक्टर आरके सिंह सीएमएचओ कोंडागांव ने बताया, हमें जैसे ही जानकारी मिली मालगांव के बच्चों की तबियत खराब है तो कुछ बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया. अभी उनकी हालत ठीक है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमने डॉक्टर के साथ पूरी टीम को मालगांव हॉस्टल भेजा है, जहां छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version