November 24, 2024

CG : आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का CM विष्णु देव साय ने किया शुभारंभ, 21 राज्यों के कलाकर देंगे प्रस्तुति

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम समेत तमाम मंत्रीगण मौजूद रहे. इसमें 21 राज्यों से आए कलाकार आज से दो दिनों तक आदिवासी लोक नृत्यों की छटा बिखेरेंगे.

21 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति
14-15 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य उत्सव में शामिल होने पहुंचे कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. असम के कलाकार रेट-किनॉन्ग और अरुणाचल प्रदेश का दल गेह पदम ए ना-न्यी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. असम के कारबी जनजाति के लोक नृत्य रेट-किनॉन्ग में वहां की आदिम कृषि परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाता है. अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के लोक नृत्य गेह पदम ए ना-न्यी में परंपरागत रूप से सूत कातने और बुनकरों के रूप में महिलाओं की अहम भूमिका को रेखांकित किया जाता है. इसमें 21 राज्यों मध्यप्रदेश, मेघालय, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तेलंगना, सिक्किम के साथ अन्य राज्यों के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे.

इन कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर और छात्रावास-आश्रमों एवं प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. आश्रम, छात्रावास, एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, छात्रवृत्ति संबंधी जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग, चित्रकारी भाषा एवं जागरूकता रैली का आयोजन भी होगा.

जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 से 26 नवंबर तक की अवधि में सुविधानुसार पृथक-पृथक दिवसों में जिला स्तर पर सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला-संस्कृति और धरोहर, शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में जन जागरूकता शिविर, विकास प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश प्रमुख सचिव ने दिए हैं.

error: Content is protected !!